जन्मदिन का हर लम्हा बहुत ही खास होता है और उस लम्हे को शानदार बनाने के लिए हमारे दोस्त और सगे संबंधी हर प्रकार से कोशिश करते हैं और आजकल के टाइम में status एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है जन्मदिन को विश करने का और यह birthday status बहुत ही बेहतरीन ढंग से कर सकती है और किसी चीज को ध्यान में रखते हुए अपनी इस post के माध्यम से मैंने आपके लिए कुछ happy birthday status in hindi with images प्रोवाइड की हैं
मैं यह उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होगी जिससे कि आप किसी को भी उनके जन्मदिन पर एक अच्छे तोहफे के रुप में भेज सकते हैं और लाजमी वह इंसान जिसे आपने यह स्टेटस मैसेज भेजा है उनके जन्मदिन को बहुत ही खास बना देगा

फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर…
ऐ दोस्त, हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका ।।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा,
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ,
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा ।।
जन्मदिन की बधाई
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा।
जन्मदिन मुबारक!!
चाँद ने रौशनी लेकर आया
बुलबुलने गीत गाया
हम सबने हसके बोला
मुबारक हो आप का जन्म दिन आया

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!
जन्मदिन की बधाई
जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था ।
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा ।
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं ।
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी…
हेप्पी बर्थडे भैया
Happy Birthday Status Hindi 2021

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!
Happy Birthday
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां..
दीपक, फूल-बहारों से आपका आशियाना सजा होता,
इंतज़ाम आपके जन्मदिन का कुछ ख़ास होता,
एस.एम.एस. से नहीं, हम खुद आते आपको बिर्थडे विश करने,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता.
हज़ारो की गिनती तो मुझे नहीं आती,
पर ख़याल कुछ ऐसा है कि..
रेत का हर ज़र्रा अगर नयाब हीरा बन जाए तो
जन्मदिन के तोहफे में आपको रेगिस्तान दे दूँ.

Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं…
Happy Birthday
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा…!!
Wish you very happy birthday
तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few,
छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu,
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu,
ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You,
ये Special Message है Just for You…
Happy Birthday Once again to you…
हैप्पी बर्थ डे भाई
सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे.
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.
Hindi Birthday Status 2021

फूलों सी तू सदा मुस्कुराए ,
पँछियों की तरह सदा चहचाए ,
जो भी चाहो तुम ज़िन्दगी में ,
भगवान् करे वो तुम्हें बिन माँगे ही मिल जाए,
जनमदिन मुबारक हो बहन।
आयी है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश कि नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलके,
रखना देगी अंधेरो में रास्ता दिया बनके
“जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा.
मायूस हुवे होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदा ने जब ज़मीन पर तुम्हे उतारा होगा.
जन्मदिन मुबारक..”
खुशी की महफ़िल सदा सजती रहे,
खूबसूरत हर पल जिंदगी रहे,
आप इतने खुश रहें जीवन में,
कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहे
Happy Birthday Dear

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
दिल की चाहत तुम से मिलकर पूरी हुई,
वैसे तो पाया है सब कुछ दुनिया में मैने,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए धन्यवाद!
जन्मदिन पे तुम्हे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे,
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है,
दामन मे भर दूँ हर खुशी
ऊपर दिए गए birthday wishes status messages in hindi आपको जरूर पसंद आया अगर आप भी विशिंग संदेश भेजने के लिए कोई अच्छा प्लेटफार्म ढूंढ रहे थे तो हमारी वेबसाइट आपके ही लिए हैं कृपया निरंतर हमारी वेबसाइट को विजिट कीजिएगा हम यहां निरंतर कुछ खास happy birthday messages in hindi लेकर आते रहते हैं जो आप को बहुत ही पसंद आएंगे और आपके बहुत ही काम भी आएंगे thankyou.
Share this:
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)