इस पोस्ट में Happy birthday wishes Sms hindi for mother, father and Friends से जुड़े हुए s.m.s. एकत्रित किए गए हैं जो कि पूर्ण रूप से हिंदी में हैं हिंदी लैंग्वेज बहुत ही खास तरह की भाषा है जो भावों को बड़े ही प्यारे ढंग से प्रस्तुत करती है हिंदी भाषा में लिखा गया हर एक लफ्ज़ अपने में एक मतलब संजोए हुए होता है और हिंदी भाषा में लिखे गए यह बर्थडे विशेज उसी का एक उदाहरण है जिसमें दिए गए भाव बहुत ही सुंदर प्रस्तुत होते हैं उसी प्रकार जैसे आप किसी के सामने अपने भावों को व्यक्त करते हैं
यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई..!!
हमने बड़े प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई..!!
हर शमा पर नाम लिख दिया इश्क का..!!
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई..!!
आपको जन्मदिन बहुत – बहुत मुबारक !
दुआ करते है हम आपके लिए हर पल,
हर दिन आपके लिए लाये हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका यह जन्मदिन आपकी तरह,
खुशियों का लगे मिला आपके जीवन में हर पल.
जन्मदिन की बधाई !!
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो,
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा।।
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…..
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया….
Table of Contents
Happy Birthday Wishes hindi for Mother
जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,।
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये माँ
जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया।
हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को
मुझ पर वार दिया। मेरे दिल में भी
आप के लिए उतना ही सम्मान है।
आप मेरे लिए बेशकीमती हो।
मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो।
दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए
खुशियों का खजाना लेकर आए।
तुम फ़िक्र करती हो, प्यार बरसाती हो,
कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो।
कभी मुझे बचाती हो तो
कभी सहारा बन जाती हो।
तुमने मुझे इस लायक बनाया कि
मुझे खुद पर नाज़ होता है।
आने वाला हर साल तुम्हारे
जीवन में खुशियां लेकर आए।
ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम,
फूल में जिस तरह
खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह
मेरी माँ अच्छी लगती है…
भगवान सलामत और खुश रखे
मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे
ये दुआ अच्छी लगती है…!!
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे,
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को
तुमने न जाने कितना दर्द झेला।
मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता है
कि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार करते हैं।
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ
माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता
जो आपने मुझ पर बरसाई है।
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ
और जन्मदिन पर आपको
ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।
माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं।
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं,
तुम्हारे इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से ये
दुआ करता हूँ कि वह आप पर
खुशियां ही खुशियां बरसाए।
आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूं
कि आपका कल खुशियों से भरा हो।
कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए।
सारे ग़म काफूर हो जाएं। हैप्पी बर्थ डे माँ।
मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है।
इस पावन दिन पर मैं दुआ करता हूं
कि आपके जीवन में खुशियों की मिठास भर जाए,
आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें,
दुख से कभी साबका न हो।
बहुत बहुत प्यार, मेरी प्यारी माँ।
तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,
तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है
और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है।
मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारे
खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ।
Happy Birthday Wishes For Father in Hindi
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्मदिन मुबारक देता है आपका यह बच्चा..
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
Happy Birthday SMS Wishes in Hindi
तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे आपको
इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला कल
जन्मदिन है आपका देते है हम ये दुआ
इक बार जो मिल जाये हम होंगे न कभी जुदा
साथ देंगे जीवन भर का ये है हमारा वादा
जान लुटा देंगे तुझपे है ये अपना इरादा |
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद
#happybirthdaywishes #birthdaywishes #birthdayshayari #happybirthdayinhindi #happybirthdaysmsinhindi