जन्मदिन कुछ लोगों के लिए सबसे खास दिन होता है, क्योंकि यह वह दिन है जब आप हमेशा सम्मानित होने वाले व्यक्ति होते हैं।
इस दिन आपके सभी रिश्तेदार दोस्त और फैमिली मेंबर्स आपके साथ होते हैं और आपको एक शक्ति प्रदान करते हैं और आपको अपना स्नेह दिखाएँगे। इसलिए, इसलिए इस दिन पर बधाइयाँ लेना बहुत ही खास होता है
इस दिन को खास बनाने के लिए हमने बधाइयों के कुछ संदेश चुने हैं जिससे आपकी या आपके दोस्तों की मदद हो सके, हमने यह विशेष बधाई संदेश इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश की है
आपके प्यार और भावनाओं को दर्शाने के लिए यह संदेश आपके लिए बहुत कारगर सिद्ध होंगे और आप इन संदेशों के माध्यम से सभी को बता सकते हैं कि वह आपके लिए कितने खास हैं
सार्थक जन्मदिन संदेश
कुछ लोग आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। कभी-कभी आप यह नहीं जानते कि इसे कैसे व्यक्त किया जाए, लेकिन आप जानते हैं कि आप उनकी सराहना करते हैं और उनके लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं। उनके दिन स्नेह के कुछ शब्द प्राप्त करने से उन्हें प्यार और विशेष महसूस होगा।
Table of Contents
Happy Birthday Wishes Hindi for Best Friends

आमतौर पर मैं सभी के जन्मदिन भूल जाता हुँ
तुम्हें यह चमत्कार मानना चाहिये कि मैं यह मेसेज भेज रहा हुँ
Happy Birthday to You
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..!
हैप्पी वाला बर्थडे… भाई पार्टी —pending
Happy Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
दीपक मे नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता!!
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर, खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त…
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
दुआ है रब से फूलों की बरसात हो,
जीवन में हर पल खुशियों का साथ हो
ऐ दोस्त मिले तुझे सफलता का ऊँचे से ऊँचा शिखर
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त..
पल-पल हर-पल खुशियों का साथ हो
एक पल हजारो साल का हो
हमारी दोस्ती का जीवन भर साथ हो
जीवन का सबसे अच्छा दिन मुबारक हो
Happy Birthday Dost..
गमों से रुख मोड़ ले किस्मत तुम्हारी
खशबू से रिश्ता जोड़ ले किस्मत तुम्हारी
जिसके साथ महक उठे तुम्हारी ज़िन्दगी,
हमेशा तुम्हारी साथ वो इंसान रहे…
Happy Birthday मेरे प्यारे दोस्त..
मेरे बंद नसीब को खोलने वाले
सुख-दुःख में साथ देने वाले
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो..
तुझ से ही जिंदगी का ये तराना है
तुझ से ही जिंदगी का ये हँसाना है
ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फसांना है
Happy Birthday to you my Best Friend…
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है ,
पर ये दोस्त आपका पुराना है ,
इस दोस्त को भुला न देना कभी ,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है
Happy Birthday मेरी जिगरी दोस्त…!!
Happy Birthday Wishes Hindi for best friend Shayari
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
दुआ मिले बड़ो से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से…
Happy Birthday
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Happy Birthday
तमाम उम्मीदें हों पूरी आपकी
न कोई दिल में अरमान रहे
बने फूल रहगुजर आपकी
मंज़िल आपकी शादिर रहे
Happy Birthday
तारीफ आपकी इस अंदाज़ से हो बयां
की तस्बिया न कोई बाकी रहे
हर्फ़ आखिर ये दुआ है खुदा से
की उसकी रहमत सदा आपके पास रहे
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
तुम्हारी दोस्ती का कोई जवाब नहीं,
ए दोस्त तुझको क्या उपहार दूं,
तू तो खुद ही लाजवाब है,
हैप्पी बर्थडे दोस्त
End –
दोस्त वे लोग होते हैं जिन्हें हम अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं। चाहे हम उन्हें अपने बचपन से ही जानते हैं, हमारे दोस्त वे लोग हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं और हम हमेशा अपने साथ होने की उम्मीद करते हैं।
हालांकि आपके पास कुछ ही दोस्त ऐसे होते हैं जो आपके दिल के करीब होते हैं जो आपके सबसे अच्छे दोस्त हैं वे आपके लिए बहुत खास हो सकते हैं। इन संदेशों के माध्यम से आप उन्हें दिखाए कि वह कितने खास हैं आपके लिए |