जन्मदिन के खास लंबो पर दी गई मुबारक बातें हर किसी को उम्र भर याद रहती है क्योंकि यह मुबारक बातें दिल पर छाप छोड़ जाती है और जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए बहुत ही खास बना देती है और दिल से मुबारकबाद दी हुई कभी भी बेकार नहीं जाती है इसी के साथ मुबारक बातें यह एहसास दिलाती हैं कि आप किसी के लिए कितने खास हैं मुबारकबाद तो बहुत से लोग देते हैं कोई फोन करके और कोई मैसेज के दो और कोई लोग व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से भी बर्थडे विशेज करते हैं और आपके साथ बिताए गए पलों को तस्वीर के माध्यम से आपको मुबारकबाद देते हैं और आपकी अहमियत कितनी है यह बताते हैं हमारी इस पोस्ट के माध्यम से भी आपको बहुत से कुछ मैसेज मिलेंगे जो आप व्हाट्सएप के माध्यम से या टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से अपने खास लोगों को भेज सकते हैं
Table of Contents
Janamdin Mubarak Messages Hindi
Khuda तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे।
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ
और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंज़ूर हो जाये
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान् दे दे सारा आसमान आपको
!! जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
शुभ दिन ये आये,
आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको
जन्मदिन मुबारक करते रहे हर बार..
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका,
! जन्मदिन मुबारक हो !
सिर झुका के दुआ करते है हम,
आप अपनी मंजिल को पाएं;
अगर आपकी राहों में आये कभी अंधेर,
तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाये ।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
हर खुशी मांगे आपसे!!
जिंदगी मांगे सिर्फ आपसे!!
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना!!
चाँद भी रोशनी मांगे आपसे!!
“Happy Birthday”
अगर मैं तुमसे तारों को जमीं पर लाने को!
कहूं तो मुझे पूरा यकींन है कि!!
तुम आसमान को मेरे कदमों तले बिछा दोगे!
तुम सबसे जुदा हो इसलिए मुझे तुम पर भरोसा है!!
सजती रहे प्यार की महफ़िल;
हर पल सुहानी रहे;
आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि;
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे।
*** हैप्पी बर्थडे ***
ए सनम तुमने मेरी प्यारी सी दुनिया बसाई हैं!
बिना तूम्हारे मैं जीने की सोच भी नहीं कर सकती!
तुम्हें मेरा यह संदेश सिर्फ इतना याद दिलाने के लिए है!
दुआ करती हूं कि ऊपरवाला तुम्हारा हर अरमान पूरा करे!
Janamdin Mubarak Shayari
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो! Happy Birthday
र लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे
(Happy Birthday Wishes In Hindi)
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो…
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,चाँद को चांदनी मुबारक,
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक
जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूं क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार तुम्हें।।
वर्षगाठ की बधाई!!
खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा।।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त!!
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो,
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा।।
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां।।
दुआ मिले बड़ो से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से…
Happy Birthday
क दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Happy Birthday
बहुत दूर है तुमसे,
पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहां,
पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा,
पर जश्न हमारे पास है.
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास,
और हम तुम्हारे पास है!!
“Happy Birthday”
हैप्पी बर्थडे
जीवन का रास्ता गुलजार रहे,
चेहरे पर आपकी हमेशा मुस्कान रहे,
दिल से देता हूं दुआ आपकी जिंदगी आबाद रहे,
हैप्पी बर्थडे..
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो
तमाम उम्मीदें हों पूरी आपकी
न कोई दिल में अरमान रहे
बने फूल रहगुजर आपकी
मंज़िल आपकी शादिर रहे
जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते है और
आने वाला हर नया दिन,
आप के जीवन में अनेको सफलताएँ एवं
अपार खुशियाँ ले आये
ये शुभकामना करते हैं !
“जन्मदिन की ढेरो शुभकामानाएं”
ना मैसेज से ना जुबान से ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधे दिल और जान से।”
जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में,
हमें ख़ुशी बेपन्हा मिली है,
तुमसे पा कर मोहब्बत हद से ज्यादा,
हमे जीने की वजह मिली है।”
Happy Birthday
भीगे मौसम की खुशबु हवाओ में हो,
आपके साथ का अहसास इन फिजाओं में हो,
यूही सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कराहट,
इतना असर मेरी दुआओ में हो।” Happy Birthday
कैसे करू शुक्रिया उसका इस दिन के लिए
जिसने तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते
बस मेरी दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।”
1 thought on “Best 30 Janamdin Mubarak Messages Hindi”