अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो उनका जन्मदिन भी आपके लिए बहुत ही खास होगा और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में हमने कुछ बेहतरीन Happy birthday wishes in hindi for friend girl provide करवाई है जिनकी सहायता से आप अपने चाहने वालों का जन्मदिन बहुत ही खास बना सकते हैं ताकि उन्हें आपका यह सर प्राइस जो कि आपने उनके जन्मदिन के दिन उन्हें दिया है वह हमेशा हमेशा याद रखें मुझे यकीन है कि मेरे इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने चाहने वालों का जन्मदिन बहुत ही खास बना पाएंगे इस पोस्ट मैं मैंने Happy birthday wishes in Hindi friend girl, Happy Birthday wishes for girlfriend in Hindi, Happy Birthday wishes for lover, Birthday Shayari in Hindi for lover इन बातों पर wishes for birthday का संयोजन इस post में किया है अगर मेरा प्रयास आपको अच्छा लगे तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा
इस Birthday पर आपको
इतना प्यार सम्मान और स्नेह मिले
के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें
और आप सदा मुस्कारते रहे
Happy Birthday My Best Friend

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
Happy Birthday To You
Birthday की बहार आयी हैं
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं
Happy Birthday
हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
हर साल मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें
अजीबोगरीब तोहफे देता हूँ मगर इस बार मैं
ऐसा नहीं करूंगा। इस बार मैं प्रार्थना करता हूँ
कि ताउम्र हमारा साथ बना रहे
जन्मदिन मुबारक।
अगर मुझसे पूछा जाता कि क्या पिछले वर्ष तुम
मेरे लिए अच्छे दोस्त साबित हुए तो मैं थोड़ा ठहरता
एक पल के लिए सोचता और फिर जोर से चिल्ला चिल्ला
कर सबको बताता कि तुम्हीं मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ
हमारी एक प्यारी-सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनो में,
वो सारी चाहते आपकी पूरी हो!!
Happy Birthday My Love

हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच!!
Wishing u a very very Happiest B’day My Jaan
मधुमक्खियां हमेशा शहद से जाकर लिपटती हैं।
अगर आज मधुमक्खियां तुम पर हमला कर दें
तो कसूर उनका नहीं होगा क्योंकि
तुम वाकयी बहुत स्वीट लग रहीं हो।
Love you my Sweet Heart…
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो Double
हो जाएं Delete ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे Trouble
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और Fit
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर Hit
Wish you a very very Happy Birthday JAAN
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देता हूँ!!
यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ!!
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतला ही देता हूँ!!
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाए देता हूँ!!
यही दुआ करता हूँ खुद से!
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो!!
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां!
चाहे उनमें शामिल हम न हो!!
Happy Birthday
मुस्कान आपके होंठों से कभी जाए नहीं!!
आँसू आपके पलकों पर कभी आए नहीं!!
पूरा हो आपका हर ख्वाब!!
पूरा न हो जो वो ख्वाब कभी आए ही नहीं!!
“Happy Birthday”
Best Birthday Shayari In hindi for Lover
हंसते रहो तितली के जैसे
खिलते रहो गुलाब के जैसे
जिंदगी रोशन हो सूरज के जैसे
खुशियां मिले तुम्हें इतनी
कि होठों की मुस्कान कभी कम ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!

तुम हकीकत नहीं हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किसलिए देखती हो तुम आईना
तुम तो सारी कायनात से भी खूबसूरत हो
Happy Birthday To You
दुआ है मेरी रब से
तेरी जिंदगी से गम की सारी लकीरें मिटा दे
और लिख दे मेरे हिस्से से की
सारी खुशियां तेरे हाथों में
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
हर पल तुम्हारा खुशियों में बीते
हर दिन सुहानी शाम हो
तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Emotional Birthday Wishes for friend girl In Hindi
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
Chand सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान Zindagi में इतना हसाए आपको।
*जन्मदिन की बधाई *

Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
HAPPY BIRTHDAY
भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर
और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो,
और बहुत सारी Surprises पाओ… !!
Happy Birthday
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी!
~~~~Happy Birthday~~~~~
अगर हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो प्लीज हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट कीजिएगा और यहां आपको बहुत ही बेहतरीन हैप्पी बर्थडे विशेज इन हिंदी प्राप्त होंगी और यह आपको बहुत ही पसंद भी आएंगी
Share this:
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)